नमस्ते, आप ऑफिस के मजेदार जोक्स ढूंढ रहे हो क्या ? तो आप सही वेबसाइट पर आए हो। तो यहाioffice jokes,office jokes in hindi,funny office jokes, Office Funny Jokes In Hindi,short office jokes,best office jokes,office jokes hindi,office jokes images,funny office jokes in hindi,funniest office jokes,best hindi office jokes,hindi office jokes,सब पोस्ट मिलेंगे। ये पोस्ट आपने फ्रेंड्स को शेयर कीजिये।
Office Funny Jokes In Hindi
पप्पू एक कंपनी में नौकरी के लिये इंटरव्यू देने गया।
बॉस: सबसे पहले मैं तुम्हारी english चेक करूंगा …
चलो GOOD का विलोम शब्द बताओ?PAPPU: Bad.
BOSS: Come
PAPPU: Go.
BOSS: Ugly?
PAPPU: Pichhlli.
BOSS: Pichli?
PAPPU: UGLY.
BOSS: Shut Up !
PAPPU: Keep talking.
BOSS: Ok, now stop all this
PAPPU: Ok, now carry on all This.
BOSS: अबे, चुप हो जा..चुप हो जा…चुप हो जा
PAPPU: अबे बोलता जा ..बोलता जा..बोलता जा.
BOSS: अरे, यार.
PAPPU: अरे दुशमन.
BOSS: Get Out
PAPPU: Come In.
BOSS: Oh my God.
PAPPU: Oh, my devil.
BOSS: shhhhhhh..
PAPPU: Hurrrrrrrrrrrrrrr..
BOSS: मेरे बाप चुप होजा..
PAPPU: मेरे बेटे बोलता रह ..
BOSS: You are rejected
PAPPU: I am selected.
BOSS: प्रभु आपके चरण कहाँ है
PAPPU: वत्स कण कण मेँ मेरे चरण है….
BOSS: SHOCKED
PAPPU: ROCKED
ऑफिस के मजेदार जोक्स
बैंक के एक ग्राहक ने क्लर्क से पूछा – “अगर मैं आज चेक जमा करता हूँ तो कितने दिन में क्लीयर होगा ?”
क्लर्क – “तीन दिन तो लगेंगे … ”
ग्राहक – “इतना टाइम क्यों लगेगा … जिस बैंक का चेक है वो तो सामने ही है ?”
क्लर्क – “procedure तो follow करना पड़ता है न सर … सोचिये यदि आप श्मशान के गेट के बाहर ही मर जाते हैं तो पहले आपकी लाश को घर ले के जायेंगे या वहीं जला देंगे ?”
.
.
ग्राहक बेहोश ….. !
यह भी देखे 👇
गुड मॉर्निंग शायरी | Good Morning Shayari In Hindi
चोर – जज साहब मुझे रिहा कर दीजिए … !
जज – क्यों… क्या यह तुम्हारी पहली चोरी है ?
चोर – नहीं साहब, मैं तो अक्सर ही चोरी करता और जेल जाता रहता हूँ पर मेरे वकील साहब का यह पहला मुकदमा है … !
Funny office jokes
एक फैक्ट्री में उसके मालिक ने अपने कर्मचारियों को प्रेरणा देने के लिए दीवारों पर जगह-जगह “कल करे सो आज कर, आज करे सो अब” लिखवा दिया.
.
.
एक हफ्ते बाद जब उसने मैनेजर से इस प्रेरक वाक्य के असर के बारे में पूछा तो मैनेजर ने बताया – “बहुत असर हुआ है सर….
एकाउन्टेंट 5 लाख रुपये लेकर भाग गया है…
जूनियर मैनेजर महिला सेक्रेटरी को लेकर चम्पत हो गया है…
तीन क्लर्क वेतन बढ़ाने की मांग कर रहे हैं…
मजदूर हड़ताल पर चले गए हैं और…
चपरासियों ने दूसरी नौकरी तलाश कर ली है !”
एक अधेड़ आयु के बॉस ने जब अपनी सेक्रेटरी से प्यार का इज़हार किया.
तो नौजवान सेक्रेटरी तुनक गई – “कुछ तो शर्म कीजिये सर, आपके बाल सफ़ेद हो गए हैं.”
बॉस (मुस्कुरा कर) – “अगर ऊपर सफ़ेद राख का ढेर हो तो ये नतीजा नहीं निकालना चाहिए कि नीचे आग नहीं होगी !”
Employee funny office jokes
एक शरीफ यात्री ने बस कंडक्टर से पूछा – “क्या मैं बस में सिगरेट पी सकता हूँ ?
कंडक्टर – “नहीं श्रीमान !”
“तो फिर बस में ये सिगरेटों के टुकड़े कहाँ से आये हैं ?” – यात्री ने प्रति-प्रश्न किया.
“ये उन लोगों ने फेंके हैं जिन्होंने सिगरेट पीने के लिए मुझसे पूछना जरूरी नहीं समझा था !” – कंडक्टर ने जवाब दिया.
एक लड़के को गर्ल्स-हॉस्टल में नौकरी मिल गई.
2 महीने बाद हॉस्टल के मालिक ने उसे बुलाकर कहा – “तुम अपनी तनख्वाह लेने नहीं आये ?”
लड़का लगभग चीखते हुए बोला – “क्या…. ? तनख्वाह भी मिलेगी …. ?”
संता आराम से बैठा था.
बंता – कुछ काम करो.
संता – मैं गर्मियों में काम नहीं करता हूँ.
बंता – और सर्दियों में ?
संता – गर्मियां आने का इंतज़ार … !!!
Short office jokes
वकील ने कटघरे में खड़ी खूबसूरत युवती से पूछा – “परसों रात तुम कहाँ थी ?”
युवती – “अपने पड़ोसी के साथ रेस्तरां गई थी.”वकील ने दूसरा सवाल पूछा- “और कल रात ?”
युवती- “मेरे एक दूसरे पड़ोसी के साथ.”
वकील ने धीरे से पूछा- “और आज का तुम्हारा क्या कार्यक्रम है ?”
दूसरा वकील चिल्लाया- “ऑब्जेक्शन मी लॉर्ड! यह सवाल मैंने पहले ही कर लिया है … !!!”
सेक्रेटरी – सर, आप मुझे नौकरी से निकाल तो नहीं रहे ?
बॉस – नहीं…. पर तुम्हे ऐसा क्यूँ लगा ?
सेक्रेटरी – वो आपने केबिन से सोफा-कम-बेड हटवा दिया न !!!
Best office jokes
कबीर दास –
” आज का काम कल पर मत छोड़ो क्योंकि हो सकता है कल प्रलय आ जाये और सब ख़तम हो जाये.”
.
.
.
.
.
.आज के नौजवान –
आज का काम कल पे जरुर छोड़ो …
हो सकता है कल उसके लिए कोई मशीन आ जाये और काम और भी आसान हो जाये…..
पुलिस में सिपाही की भर्ती परीक्षा में प्रश्न पूछा गया : ”अगर लोगों की भीड़ इकट्ठी होकर गड़बड़ कर रही हो तो उस भीड़ को तितर-बितर करने के लिये तुम क्या करोगे ?”
”चन्दा उगाहना शुरू कर दूंगा,” उम्मीदवार ने जवाब दिया।
संता सेना में भर्ती होने के लिए परीक्षा देने गया.
परीक्षक – ३ + ५ कितने होते हैं ?
संता – ८.
परीक्षक – ७ + ३ ?
संता – १०.
परीक्षक – ८ + ८ ?
संता – पता नहीं सर.
परीक्षक – क्यों ?
संता – क्योंकि मेरे पास सिर्फ १० ही उँगलियाँ हैं !!!
Office jokes hindi
तीन ठेकेदार एक पुलिया की मरम्मत के ठेके के लिए बोली लगाने पहुंचे। अधिकारी उन्हें उस पुलिया पर ले गया जिसकी मरम्मत होनी थी।
पहले ठेकेदार ने जेब से फीता निकाला, कुछ नापतौल की, कैलकुलेटर पर कुछ हिसाब लगाया और बोला – मैं इस काम को 90000 रुपए में कर दूंगा। 40000 सामग्री के लिए, 40000 मजदूरों के लिए और 10000 मेरे लिए।दूसरे ठेकेदार ने भी नाप तौल की, कुछ हिसाब लगाया और बोला – 70000 रुपए। 30000 सामग्री के लिए और 30000 मजदूरी के। बाकी 10000 मेरे।
तीसरे ठेकेदार ने न नापतौल की न हिसाब लगाया। अधिकारी के कान के पास मुंह ले जाकर कहा – 270000 रुपए।
अधिकारी बोला – देख नहीं रहे। दूसरा 70000 में करने को तैयार है । कुछ नापतौल तो करो, हिसाब तो लगाओ तब बोलो।
तीसरा ठेकेदार फिर उसके कान में फुसफुसाया – पूरी बात तो सुनिए …… । एक लाख मेरे, एक लाख आपके और 70000 दूसरे वाले ठेकेदार के लिए जो यह काम करके देगा।
और ठेका तीसरे ठेकेदार को दे दिया गया….
Office jokes images
संता एक कंपनी में सिक्यूरिटी गार्ड की नौकरी के लिए इंटरव्यू देने गया।
मैनेजर ने कहा – देखो हमें ऐसा आदमी चाहिए जो तन्दुरूस्त हो, चुस्त, चालाक और चौकन्ना हो। और हां, यदि कभी उसे डांट दिया जाए तो बुरा न माने । क्या तुममें ये सारे गुण है ?
संता बोला – साहब, ये सारे गुण मेरी बीबी में हैं। उसे बुलाऊं ?
एक लड़के को सेल्समेन के इंटरव्यू में इसलिए बाहर कर दिया गया क्योंकि उसे अंग्रेजी नहीं आती थी। लड़के को अपने आप पर पूरा भरोसा था । उसने मैनेजर से कहा कि आपको अंग्रेजी से क्या मतलब ? यदि मैं अंग्रेजी वालों से ज्यादा बिक्री न करके दिखा दूं तो मुझे तनख्वाह मत दीजिएगा।
मैनेजर को उस लड़के बात जम गई। उसे नौकरी पर रख लिया गया।
फिर क्या था, अगले दिन से ही दुकान की बिक्री पहले से ज्यादा बढ़ गई। एक ही सप्ताह के अंदर लड़के ने तीन गुना ज्यादा माल बेचकर दिखाया।
स्टोर के मालिक को जब पता चला कि एक नए सेल्समेन की वजह से बिक्री इतनी ज्यादा बढ़ गई है तो वह खुद को रोक न सका । फौरन उस लड़के से मिलने के लिए स्टोर पर पहुंचा। लड़का उस वक्त एक ग्राहक को मछली पकड़ने का कांटा बेच रहा था। मालिक थोड़ी दूर पर खड़ा होकर देखने लगा।
लड़के ने कांटा बेच दिया। ग्राहक ने कीमत पूछी। लड़के ने कहा – 800 रु. । यह कहकर लड़के ने ग्राहक के जूतों की ओर देखा और बोला – सर, इतने मंहगे जूते पहनकर मछली पकड़ने जाएंगे क्या ? खराब हो जाएंगे। एक काम कीजिए, एक जोड़ी सस्ते जूते और ले लीजिए।
ग्राहक ने जूते भी खरीद लिए। अब लड़का बोला – तालाब किनारे धूप में बैठना पड़ेगा। एक टोपी भी ले लीजिए। ग्राहक ने टोपी भी खरीद ली। अब लड़का बोला – मछली पकड़ने में पता नहीं कितना समय लगेगा। कुछ खाने पीने का सामान भी साथ ले जाएंगे तो बेहतर होगा। ग्राहक ने बिस्किट, नमकीन, पानी की बोतलें भी खरीद लीं।
अब लड़का बोला – मछली पकड़ लेंगे तो घर कैसे लाएंगे। एक बॉस्केट भी खरीद लीजिए। ग्राहक ने वह भी खरीद ली। कुल 2500 रु. का सामान लेकर ग्राहक चलता बना।
Funny office jokes in hindi
मालिक यह नजारा देखकर बहुत खुश हुआ । उसने लड़के को बुलाया और कहा – तुम तो कमाल के आदमी हो यार ! जो आदमी केवल मछली पकड़ने का कांटा खरीदने आया था उसे इतना सारा सामान बेच दिया ?
लड़का बोला – कांटा खरीदने ? अरे वह आदमी तो केयर फ्री सेनिटरी पैक खरीदने आया था । मैंने उससे कहा अब चार दिन तू घर में बैठा बैठा क्या करेगा । जा के मछली पकड़ ……
एक सुबह बॉस अपने नियत समय से पहले ही ऑफिस पहुंच गए तो पाया कि मैनेजर उनकी सेक्रेटरी का चुम्बन ले रहा है।
बॉस ने उसे डांटते हुए कहा – क्या मैं तुम्हें यह सब करने की तनख्वाह देता हूं ?
मैनेजर ने जवाब दिया – नहीं सर, यह सब तो मैं फ्री ऑफ चार्ज करता हूं ….
एक कंपनी के मैनेजर ने अत्यंत शिष्ट स्वर में एक कर्मचारी से कहा – क्षमा करना सुरेश, मैं तुम्हें सोते से कदापि न जगाता, अगर यह बात अत्यन्त महत्वपूर्ण न होती। तुम्हें नौकरी से बर्खास्त किया जाता है …..
Funniest office jokes
बॉस – देखो संता, आज तुम्हें आना तो पड़ेगा । तुम चाहो तो तबियत ठीक करने के लिए मेरा तरीका आजमा सकते हो। ऐसी हालत में मैं तो अपनी बीबी से सारे बदन की मालिश करवाता हूं और थोड़ी देर में सारा दर्द गायब । समझे ।
दो घंटे बाद संता ने बॉस को फिर फोन किया – आपने बिलकुल ठीक कहा था सर। आपने जैसे कहा मैंने वैसे ही किया और अब मैं बिलकुल तरोताजा महसूस कर रहा हूं। मैं बस थोड़ी ही देर में ऑफिस पहुंचता हूं। …… और हां सर …… आपका घर वाकई बहुत खूबसूरत है …….
एक सरकारी कार्यालय में अकाउंटेंट के पद के लिए एक उम्मीदवार का इंटरव्यू लिया जा रहा था।
परीक्षक ने पूछा – 2 और 2 कितने होते हैं ?
सवाल सुनकर उम्मीदवार उठा और आहिस्ते से कमरे का दरवाजा खोलकर बाहर झांका। वहां कोई नहीं था। फिर उसने झुककर मेज के नीचे झांका। वहां भी कोई नहीं था। फिर सारे खिड़की – दरवाजे बन्द कर परीक्षक के कान में फुसफुसाकर बोला – कितने होते हैं इसको मारिए गोली……… आप बताइये सर, आप कितने करवाना चाहते हैं …….. ?
उसे बिना और कोई सवाल पूछे नौकरी पर रख लिया गया ।
Best hindi office jokes
संता : जब मैंने धन्धा शुरू किया था तब मेरे पास पूंजी थी और मेरे पार्टनर के पास अनुभव ।
बंता : अच्छा ! तब तो पूंजी और अनुभव के मेल से तुम्हारा धन्धा खूब चमका होगा ?
संता : हां ! आखिर में उसके पास पूंजी और मेरे पास अनुभव हो गया ……..
बॉस ने अपने एक कर्मचारी को ऑफिस में बुलाया और कहा – मि. गोपाल, तुमने एक साल पहले यह कंपनी बतौर क्लर्क ज्वाइन की थी। चार महीने के भीतर ही तुम्हारा प्रमोशन मैनेजर के पद पर हो गया। उसके चार महीने बाद तुम कंपनी के वाइस-चेयरमेन पद तक पहुंच गए। मेरे विचार से अब समय आ गया है कि तुम इस कंपनी का पूरा भार ग्रहण कर लो और मैं रिटायरमेंट ले लूं।
– जी । कर्मचारी ने कहा।
– तुम इस संबंध में कुछ कहना चाहते हो।
– जी हां। मैं आपको थैंक्यू कहना चाहता हूं।
– बस सिर्फ थैंक्यू ? और कुछ नहीं कहना ।
– ओह सॉरी ! थैंक्यू पापा …….. !
Hindi office jokes
एक ऑफिस में दस बहुत ही आलसी कर्मचारी थे। एक दिन बॉस ने उन लोगों को सुधारने की गरज से एक प्लान सोचा।
– मेरे पास एक बहुत ही आसान काम है जिसके दोगुने पैसे मिलेंगे। तुम लोगों में जो सबसे ज्यादा आलसी होगा उसे ही यह काम दिया जाएगा। जो सबसे ज्यादा आलसी हो वह अपना हाथ उठाए ।
नौ हाथ तुरंत ऊपर उठ गए।
– तुमने हाथ क्यों नहीं उठाया ? बॉस ने दसवें आदमी से पूछा ।
– मुझसे नहीं उठाया जाता ………..
सेना का एक जवान अपने अधिकारी से आठ दिन की छुट्टी माँगने गया तो अधिकारी ने उसे टालने की गरज से कहा ‘जाओ पहले दुश्मन की सेना का एक टैंक ले आओ’ ।
दूसरे दिन जवान सचमुच दुश्मन का एक टैंक लेकर आ गया, इस पर अधिकारी ने आश्चर्य में भरकर पूछा ‘ये तुमने कैसे किया? ‘
‘इसमें कौन सी बड़ी बात है, ‘ जवान ने सरलता से कहा ‘जब उन्हें आठ दिन की छुट्टी चाहिए होती है तो वे हमसे टैंक ले जाते हैं।’
बैंक में डकैती पड़ रही थी। लुटेरों ने बैंक के कैशियर को बांध दिया। कैश लूटकर लुटेरे जाने ही वाले थे कि कैशियर ने गिड़गिड़ाकर कहा – ”मित्रो ! कृपा करके रजिस्टर भी साथ लेते जाओ। मेरे हिसाब में दो लाख की गड़बड़ है।”
Employee funny office jokes
संता को देर से उठने की आदत थी इसलिये वह हमेशा ऑफिस देर से पहुंचता था। उसका बॉस इस बात से बहुत नाराज था और अंतत: उसने संता को चेतावनी दे डाली कि या तो समय पर आओ या नौकरी छोड़ दो।
हार कर संता एक डॉक्टर के पास गया। डॉक्टर ने उसे कुछ गोलियां दी और कहा कि अब वह बिल्कुल समय पर जाग जाया करेगा।
रात को संता दवा खाकर सो गया। सुबह जब वह जागा तो सचमुच सूरज नहीं निकला था। दवा ने तो कमाल ही कर दिया था। वह खुशी खुशी तैयार हुआ और समय से थोड़ा पहले ही ऑफिस पहुंच गया।
”सर,” उसने बॉस से कहा, ”उस डॉक्टर की दवा तो कमाल की है!”
”वह तो ठीक है,” बॉस ने रुखाई से जवाब दिया, ”पहले यह बताओ कि कल तुम कहां थे ?”
office joke hindi
जून की गर्म दोपहरी में तीन आदमी सड़क के किनारे गङ्ढा खोद रहे थे। उनका बॉस पास ही पेड़ की छाया में खड़ा था।
एक आदमी बोला – ”देखो, हम यहां धूप में मर रहे हैं और हमारा अफसर छाया में आराम से खड़ा है। ये अन्याय क्यों हैं ?”
”पता नहीं।” – दूसरे ने कहा ।
”मैं पूछकर आता हूं” – पहले ने कहा और अफसर के पास गया।
”हम लोग धूप में काम कर रहे हैं और आप यहां छाया में खड़े हैं। ऐसा क्यों है? – उसने पूछा।
”अक्ल की वजह से” – अफसर ने कहा ।
”क्या मतलब ? ” – आदमी ने पूछा।
”मतलब ये कि मैं तुमसे ज्यादा अक्लमंद हूं ।” – अफसर ने कहा।
”वो कैसे ? साबित कीजिये” आदमी ने कहा।
”ठीक है । देखो मैं अपना हाथ इस पेड़ पर टिकाता हूं। अब तुम फावड़ा मेरे हाथ पर मारो।” – अफसर ने कहा।
आदमी ने जैसे ही उसके हाथ पर वार किया अफसर ने अपना हाथ वहां से हटा लिया। फावड़ा तने में जाकर लगा।
”यही अक्लमंदी है। समझे ?” – अफसर ने मुस्कराते हुये कहा।
आदमी सर झुकाये वापस चला गया। उसके साथी ने पूछा – ”उन्होंने क्या कहा ?”
”उन्होंने कहा हम लोगों में अक्ल कम हैं इसीलिये हम यहां हैं।”
”क्या मतलब? अक्ल कम है !” – साथी ने पूछा ।
आदमी ने सिर खुजाया और अपने दूसरे साथी के सिर पर हाथ रखकर तीसरे से कहा – ”फावड़ा उठाओ और मेरे हाथ पर मारो।”
Hindi Status वेबसाइट आपको कैसी लगी और ऑफिस के मजेदार जोक्स | Office Funny Jokes In Hindi पोस्ट कैसी लगी कमेंट में बताइये, धन्यवाद
यह भी देखे 👇