नमस्ते, आप शायरी ढूंढ रहे हो तो आप सही वेबसाइट पर आये हो। यहाँ पर मिलेंगे royal shayari, royal shayari in hindi, royal shayari hindi, attitude royal shayari, royal shayari 2 line, royal shayari attitude, hindi royal shayari, royal shayari in hindi font, royal shayari status, new royal shayari, royal shayari in hindi with emoji, royal shayari in hindi text,
best royal shayari in hindi अपने फ्रेंड्स को शेयर कीजिये।
Royal Shayari In Hindi
बहुत कुछ सिखा जाती है जिंदगी,
हंसा के रुला जाती है जिंदगी,
जी सको जितना उतना जी लो दोस्तों,
क्योंकि बहुर कुछ बाकी रहता है और ख़त्म हो जाती है जिंदगी !!
हालात के कदमों पर सिकंदर नहीं झुकता,
टूटे भी तर तो ज़मीन पर नहीं गिरता,
गिरती है बड़े शौक से समंदर में नदियां,
कभी किसी नदी में समंदर नहीं गिरता !!
दुनिया का हर शौक पाला नहीं जाता,
कांच के खिलौनों को उछाला नहीं जाता,
मेहनत करने से हो जाती है हर मुश्किल आसान,
क्योंकि हर काम तक़दीर पर टाला नहीं जाता !!
मुश्किल इस दुनिया में कुछ भी नहीं,
फिर भी लोग अपने इरादे तोड़ देते है,
अगर सच्चे दिल से हो चाहत कुछ पाने की,
तो रास्ते के पत्थर भी अपनी जगह छोड़ देते है !!
प्रार्थना ऐसी करनी चाहिए जैसा की,
सब कुछ ईश्वर पर ही निर्भर है,
और काम ऐसे करने चाहिए जैसे,
की सब कुछ हम पर निर्भर है !!
रॉयल शायरी इन हिन्दी एटिट्यूड
करे कोशिश अगर इंसान तो क्या-क्या नहीं मिलता,
वो सिर उठा के तो देखे जिसे रास्ता नहीं मिलता,
भले ही धूप हो, काँटे हो राहों में मगर चलना तो पड़ता है,
क्योंकि किसी प्यासे को घर बैठे कभी दरिया नहीं मिलता !!
यह भी देखे 👇
सॉरी / क्षमा कोट्स | Sorry Quotes In Hindi
रख हौंसला वो मंज़र भी आएगा,
प्यासे के पास चल के समंदर भी आएगा,
थक कर न बैठ मंज़िल के मुसाफिर,
मंज़िल भी मिलेगी और मिलने का मज़ा भी आएगा !!
रेहमत खुदा की तेरी चौखट पे बरसती नज़र आये,
हर लम्हा तेरी तक़दीर संवरती नज़र आये,
बिन मांगे तुझे मिले तू जो चाहे,
कर कुछ ऐसा काम की दुआ खुद तेरे हाथों को तरसती नज़र आये !!
फूल बनकर मुस्कुराना ज़िंदगी है,
मुस्कुरा के ग़म भुलाना ज़िंदगी है,
मिल कर खुश हुए तो क्या हुआ,
बिना मिले रिश्ते निभाना ज़िंदगी है !!
आज बादलों ने फिर साज़िश की,
जहाँ मेरा था घर वहीं बारिश की,
अगर फलक को ज़िद्द है बिजलियाँ गिराने की,
तो हमें भी ज़िद्द है वहीं आशियाना बनाने की !!
काम करो ऐसा की पहचान बन जाये,
हर कदम चलो ऐसे की निशान बन जाये,
यह जिंदगी तो सब काट लेते है,
जिंदगी ऐसे जियो की मिसाल बन जाये !!
जो हो गया उसे सोचा नहीं करते,
जो मिल गया उसे खोया नहीं करते,
होती है हांसिल मंज़िल उन्हे,
जो वक़्त और हालात पर रोया नहीं करते !!
हर कामयाबी पे आपका नाम होगा,
आपके हर कदम पे दुनिया का सलाम होगा,
मुश्किलों का सामना हिम्मत से करना,
तो देखना एक दिन वक़्त भी आपका ग़ुलाम होगा !!
Royal shayari
हर दर्द की एक पहचान होती है,
ख़ुशी चंद लम्हों की मेहमान होती है,
वही बदलते है रुख हवाओं का,
जिनके इरादों में जान होती है !!
अपने ग़मों की तू नुमाईश न कर,
अपने नसीब की यूँ आज़माईश न कर,
जो तेरा है वो खुद तेरे दर पर चल कर आएगा,
रोज़ उसे पाने की ख्वाहिश न कर !!
शौक को कभी पाला नही जाता,
काँच के खिलौनों को कभी उछाला नहीं जाता,
मिल जाती है मंज़िल कोशिश करने पर,
हर बात को किस्मत पर टाला नहीं जाता !!
खोजोगे तो हर मंजिल की राह मिल जाती है,
सोचोगे तो हर बात की वजह मिल जाती है,
जिंदगी इतनी भी मजबूर नहीं अए दोस्त,
जिगर से जियो तो मौत भी जीने की अदा बन जाती है !!
मुश्किले दिल के इरादे आजमाती है,
ख्वाबों के परदे निगाहों से हटाती है,
हौंसला मत हार गिर कर ओ मुसाफिर,
ठोकरे ही तो इंसान को चलना सिखाती है !!
हालात के कदमों पर सिकंदर नहीं झुकता,
टूटे भी तर तो ज़मीन पर नहीं गिरता,
गिरती है बड़े शौक से समंदर में नदियां,
कभी किसी नदी में समंदर नहीं गिरता !!
पानी से तस्वीर कहाँ बनती है,
ख़्वाबों से तक़दीर कहाँ बनती है,
किसी को चाहो तो सच्चे दिल से,
क्योंकि ये ज़िंदगी फिर कहाँ मिलती है !!
Attitude royal shayari
गुज़री हुई ज़िंदगी को कभी याद ना कर,
तक़दीर में जो लिखा है उस की फ़रियाद ना कर,
जो होगा वो हो कर रहेगा,
तू फ़िक्र में अपनी हँसी बर्बाद ना कर !!
सबकुछ है फिर भी सुकून की तलाश है,
मालिक तेरा बंदा कितना उदास है,
क्यों खोजता है इंसान राहत कहीं और,
जब की दुनिया के सारे मसलों का हल है तेरी अरदास है !!
ख़्वाहिशों से नहीं गिरते महज़ फूल झोली में,
कर्म की शाख को हिलाना पड़ता है,
न होगा कुछ कोसने से अंधेरें को,
अपने हिस्से का दिया खुद ही जलाना होगा !!
तूफ़ान में कभी ताश का घर नहीं बनता,
रोने से कभी बिगड़ा मुक़द्दर नहीं संवरता,
दुनिया को जीतने का हौंसला रखो,
एक बार जीतने से कोई सिकंदर नहीं बनता !!
ख़्वाहिशों से नहीं गिरते महज़ फूल झोली में,
कर्म की शाख को हिलाना पड़ता है,
न होगा कुछ कोसने से अंधेरें को,
अपने हिस्से का दिया खुद ही जलाना होगा !!
तूफ़ान में कभी ताश का घर नहीं बनता,
रोने से कभी बिगड़ा मुक़द्दर नहीं संवरता,
दुनिया को जीतने का हौंसला रखो,
एक बार जीतने से कोई सिकंदर नहीं बनता !!
Royal shayari 2 line
दुनियां का हर शौक पाला नहीं जाता,
कांच के खिलौनो को उछाला नहीं जाता,
मेहनत करने से मुश्किले हो जाती है आसान,
क्योंकि हर काम तक्दीरो पर टाला नहीं जाता !!
दीपक तो अँधेरे में ही जला करते है,
फूल तो काँटो में ही खिला करते है,
थक कर ना बैठ ऐ मंज़िल के मुसाफिर,
हीरे तो अक्सर कोयले में ही मिला करते है !!
सोच को अपनी ले जाओ शिखर तक,
की उसके आगे सारे सितारे झुक जाएं,
न बनाओ अपने सफ़र को किसी कश्ती का मोहताज़,
चलो इस शान से की तूफ़ान भी झुक जाए !!
आंधियो को ज़िद्द है जहाँ बिजलियाँ गिराने की,
मुझे भी ज़िद्द है वही आशियाँ बसाने की,
हिम्मत और हौंसले बुलंद हैं, खड़ा हूँ अभी गिरा नहीं हूँ,
अभी जंग बाकी है और मैं भी अभी हारा नहीं हूँ !!
ज़िंदगी हर पल ढलती है,
जैसे रेत मुट्ठी से फिसलती है,
कितने भी गम हो हर हाल में हँसते रहना,
क्योंकि ये ज़िंदगी ठोकरों से ही संभलती है !!
नदी जब किनारा छोड़ देती है,
राह की चट्टान तक तोड़ देती है,
बात छोटी सी अगर चुभ जाती है दिल में,
ज़िंदगी के रास्तों को मोड़ देती है !!
यह ज़माना क्या सता सकेगा हमको,
इसको हम सताकर दिखलायेंगे,
यह ज़माना क्या झुका सकेगा हमको,
इसको हम झुका कर दिखलायेंगे !!
Royal shayari attitude
खुशियां मिलती नहीं मांगने से,
मंज़िल मिलती नहीं राह पर रुक जाने से,
भरोसा रखना खुद पर और उस खुदा पर,
सब कुछ देता है वो सही समय आने पर !!
नदी की धार के विपरीत जाकर देखिये,
हिम्मत को हर मुश्किल में आज़मा कर देखिये,
आंधिया खुद मोड़ लेगी अपना रास्ता,
एक बार कोशिश करके दीपक जला कर तो देखिये !!
बुझी हुई शमां फिर से जल सकती है,
तूफानों में घिरी कश्ती किनारे लग सकती है,
मायूस न होना कभी जिंदगी में,
ये किस्मत है कभी भी बदल सकती है !!
खुशियाँ मिलती नहीं मांगने से,
मंजिल मिलती नहीं राह पर रूक जाने से,
भरोसा रखना खुद पर और उस रब पर,
सब कुछ देता है वो सही वक्त आने पर !!
जिस को तुम चाहो,
उसको कभी अज़माना मत,
क्योंकि अगर वो बेवफा भी निकला,
तो दिल तुम्हारा ही टूटेगा !!
कह दो मुश्किलों से थोड़ा और कठिन हो जाये,
कह दो चुनौतियों से थोड़ा और कठिन हो जाये,
नापना चाहते हो अगर हमारी हिम्मत को तो,
कह दो आसमान से थोड़ा और ऊपर हो जाये !!
Royal shayari in hindi font
गुज़री हुई ज़िंदगी को कभी याद ना कर,
तक़दीर में जो लिखा है उस की फरियाद ना कर,
जो होना है वो हो कर ही रहेगा,
फ़िक्र में तू अपनी हँसी बर्बाद ना कर !!
एक छोटी सी चीटी आपके पैर को कांट सकती है,
पर आप उसके पैर को नहीं कांट सकते,
इसलिए जीवन में किसी को छोटा ना समजे,
वह जो कर सकता है शायद आप ना कर पाये !!
ग़म न कर ज़िंदगी बहुत बड़ी है,
चाहत की महफ़िल तेरे लिए सजी है,
बस एक बार मुस्कुरा कर तो देख,
तक़दीर खुद तुझसे मिलने बाहर खड़ी है !!
तारो में अकेला चाँद जगमगाता है,
मुश्किलों में अकेला इंसान डगमगाता है,
काँटों से मत घबराना मेरे दोस्त,
क्योंकि काँटों में ही तो एक गुलाब मुस्कुराता है !!
हौंसले बुलंद कर रास्तों पर चल दे,
तुझे तेरा मुक़ाम मिल जायेगा,
बढ़ कर आगे अकेला तू पहल कर,
देख कर तुझको काफिला खुद बन जायेगा !!
Royal shayari status
जीत की खातिर बस जूनून चाहिए,
जिसमे उबाल हो ऐसा खून चाहिए,
ये आसमां भी आयेगा ज़मीं पर,
बस इरादों में जीत की गूंज चाहिए !!
ताश के पत्तों से महल नहीं बनता,
नदी को रोकने से समंदर नहीं बनता,
आगे बढ़ते रहो जिंदगी में हर पल,
क्योंकि एक जीत से कोई सिकंदर नहीं बनता !!
Hindi Status वेबसाइट आपको कैसी लगी और रॉयल शायरी इन हिन्दी एटिट्यूड | Royal Shayari In Hindi पोस्ट कैसी लगी कमेंट में बताइये, धन्यवाद
यह भी देखे 👇