Motivational Ganesh Quotes In Hindi जय गणेश जय गणेश देवा

Motivational Ganesh Quotes In Hindi जय गणेश जय गणेश देवा माता जाकी पार्वती पिता महादेवा : गणपति आदिदेव हैं जिन्होंने हर युग में अलग अवतार लिया। उनकी शारीरिक संरचना में भी विशिष्ट व गहरा अर्थ निहित है। शिवमानस पूजा में श्री गणेश को प्रणव () कहा गया है। इस एकाक्षर ब्रह्म में ऊपर वाला भाग गणेश का मस्तक, नीचे का भाग उदर, चंद्रबिंदु लड्डू और मात्रा सूँड है।

आप गणेश जी के स्टेटस , या गणेश जी के photos ढूंढ रहे है तो आप सही जगह पे आए हो, इस पोस्ट में हमने ऐसे कलेक्शन किया है जैसे गणेश पर सुविचार (Ganesh thought in Hindi), लॉर्ड गणेशा कोट्स इन हिंदी (loads Ganesha quotes in Hindi), गणेशा स्टेटस इन हिंदी (Ganesha status in hindi), गणेश जी से सम्बन्धित सन्देश (Ganesh sms in hindi language),ganesha shayari in Hindi ये सभी टॉपिक दिए हैं, आप अपने मित्रो को शेयर कर के खुश करे ।

Motivational Ganesh Quotes In Hindi

जय गणेश जय गणेश देवा माता जाकी पार्वती पिता महादेवा

ॐ एकदन्ताय विद्धमहे,
वक्रतुण्डाय धीमहि, तन्नो दन्ति प्रचोदयात्॥

ॐ श्रीम गम सौभाग्य
गणपतये वर्वर्द सर्वजन्म में वषमान्य नमः॥

गणनायकाय गणदेवताय गणाध्यक्षाय धीमहि ॥

Motivational Ganesh Quotes In Hindi
Motivational Ganesh Quotes In Hindi

ॐ एकदन्ताय विद्धमहे, वक्रतुण्डाय धीमहि, तन्नो दन्ति प्रचोदयात्॥

विघ्नहर्ता,मंगलकर्ता सब के जीवन
में नूतन उत्साह का संचार करें;
समस्त विपत्तियों से आप सबके परिवार की रक्षा करें;
सारी बुराइयो से दूर रख कर आप हमें अपने चरणों में स्थान दे।
।। गणपति बाप्पा मोरया ।।
।। मंगल मूर्ति मोरया ।।

गणेश की ज्योति से नूर मिलता हैं
सबके दिलो को सुरूर मिलता हैं
जो भी जाता हैं गणेश के द्वार
कुछ न कुछ उन्हें जरूर मिलता हैं।

जय गणेश जय गणेश देवा माता जाकी पार्वती पिता महादेवा
जय गणेश जय गणेश देवा माता जाकी पार्वती पिता महादेवा

जब भी आते हैं खुशियाँ दे जाते हैं..
जब भी आते हैं आशीर्वाद का तोहफा लाते हैं..
जब भी आते हैं सफलता का मार्ग देते हैं..
ऐसा देवो देव को प्रणाम.. जय हो..
गणपति बाप्पा की.

रिद्धि-सिद्धि के तुम दाता,
दीन दुखियों के भाग्य विधाता।
जय गणपति देवा।

दिल से जो भी मांगोगे मिलेगा
ये गणेश जी का दरबार है,
देवों के देव वक्रतुंडा महाकाया को
अपने हर भक्त से प्यार है!!

आपका सुख गणेश के पेट जितना बड़ा हो
आपका दुःख उंदर जैसा छोटा हो,
आपकी लाइफ गणेश जी की सूंड जितनी बड़ी हो
आपके बोल मोदक जैसे मीठे हो।

लॉर्ड गणेशा कोट्स इन हिंदी lord ganesha blessing motivational ganesh quotes in hindi

lord ganesha blessing motivational ganesh quotes in hindi
lord ganesha blessing motivational ganesh quotes in hindi

गणपति जी का सर पर हाथ हो,

हमेशा उनका साथ हो;

खुशियों का हो बसेरा,

करे शुरुआत बप्पा के गुणवान से मंगल फिर हर काम हो!

शिवजी के प्यारे, लड्डु खा के मुशक सवारे..
वो है देवा गणेश हमारे..
श्री गणेशा देवा गणपति बप्पा मौर्या !!

शुभ कारज में पहले पूजा तेरी, तुम बिना काम ना सरे,
अरज सुन मेरी , रिद्धि सिद्धि को लेकर करो भवन में फेरी,
करो ऐसी कृपा नित करूँ मैं पूजा तेरी.

सुखा करता जय मोरया,
दुख हरता जय मोरया;
कृपा सिन्धु जय मोरया,
बूढ़ी विधाता मोरया;
गणपति बप्पा मोरया,
मंगल मूर्ती मोरया।

मेरे लाडले मेरे गणपति प्यारे,
तुम शिव बाबा की आँखों के तारे,
मेरी आँखों में तेरी सूंदर मूरत,
किरणों जैसे चमके तेरी प्यारी सूरत…

भगवान श्री गणेश की कृपा,
बनी रहे आप हर दम।
हर कार्य में सफलता मिले,
जीवन में न आये कोई गम।

जय गणेश जय गणेश जय गणेश देवा
माता जाकी पार्वती पिता महादेवा।।

भक्ति गणपति,

शक्ति गणपति,

सिद्धि गणपति,

लक्ष्मी गणपति,

महा गणपति।।

जय गणेश जय गणेश देवा माता जाकी पार्वती पिता महादेवा

Ganesh sms in hindi
Ganesh sms in hindi

जय गणपति सद्गुण सदन,
करि वर बदन कृपाल।
विघ्न हरण मंगल करण,
जय जय गिरिजालाल।

आज से GM मतलब
Ganpati Bappa Morya
और GN मतलब Ganeshay Namah

ओम गं गणपतये नमो नमः
श्री सिद्धी विनायक नमो नमः
अष्टविनायक नमो नमः गणपति बप्पा मौर्या !!

गर्व से ढोल बजाते है
और बप्पा को भी नचाते है..
इसलिए तो कहता हूँ,
गणपति बप्पा मोरया !!

बाप्पा के पप्पा की सेवा बहोत कर ली,
अब बाप्पा स्वयं आ रहे है,
गणपति का रूप निराला है,
चेहरा भी कितना भोला-भाला है,
जब भी आयी मुझे मुसीबत,
उसे गजानंद महाराज ने संभाला है..

ये मेरे गणपति बाप्पा का त्योहार है ।
वक्रतुण्ड महाकाय को, अपने भक्तों से प्यार है ।
दिल से जिसने पूजा, समझो उसका बेड़ा पार है

गणेशा स्टेटस इन हिंदी (Ganesha status in hindi)

Ganesha status in hindi
Ganesha status in hindi

लोग कहते है सच्चा प्यार सिर्फ एक बार होता है ?
लेकिन मुझे 2 बार कैसे हो गया ?
पहला प्यार मतलब मेरी माँ
और दूसरे मतलब मेरे गणपति बप्पा !!

वक्रतुण्ड महाकाय सुर्यकोटि
समप्रभ निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा

Life बहोत Beautiful है…
बस गणपती का प्रसाद उसके हाथ से मिलना चाहिए !!

परंपरा हम भी निभाते है, मोरया की वंदना हम भी करते है,
गर्व से बजाते है और बाप्पा को भी नचाते है, इसलिए तो कहता हूं, बाप्पा बाप्पा मोरया!!

धरती पर बारिश की बूँदें बरसे, आप के ऊपर अपनों का प्यार बरसे। गणेशजी से बस यही दुआ हैं आप ख़ुशी के लिए नहीं, ख़ुशी आप के लिए तरसे

ओम गण गणेश नाई नमः:
श्री सिद्धी विनायक नमो नमः
अष्टविनायक नमो नमः: गणपत बप्पा मौर्य !!

अभी हमारे बीच ना आएंगे तेरे पापा..
क्योंकि अब सब संभाल लेंगे गणपती बप्पा !!

Ganesh quotes in hindi

आपका और खुशियों का
जनम जनम का साथ हो,
आपकी तरक्की की
हर एक की जुबान पर बात हो

आज की आरती में हमारे प्यार के 3 गवाह होंगे,
एक में, एक तू और एक गणपती बाप्पा।।

तेरे मेरे शादी के बीच में ना आएंगे तेरे पापा,
क्योंकि अब सब संभाल लेंगे गणपती बाप्पा।

हे गणपति बाप्पा बस आज
इतनी सी Wish मेरी पूरी करना की,
जब भी में तेरी पूजा करू तो,
मेरे बगल में सिर्फ वो खड़ी रहे
गणपति बाप्पा मोरिया

पार्वती माँ के लाडले बाबा
शिव के दुलारे ये हैं गणपति हमारे।।

परंपरा हम भी निभाते है…
मोरया की वंदना हम भी करते है….
गर्व से बजाते है और बाप्पा को भी नचाते है..
इसलिए तो कहता हूं, बाप्पा बाप्पा मोरया

प्रेम क्या है यह खुद को किए
बिना समझ में नहीं आता ~ वैसे ही
गणेश जी का मतलब क्या ?
है मंदिर आए बिना पता नहीं चलता..|

“शतुण्ड महाकाय सुर्यकोटि समप्रभ निर्विघ्नं
कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा”

धरती पर बारिश की बुँदे बरसे,
आप के ऊपर अपनों का प्यार बरसे।
“गणेशजी” से बस यही दुआ हैं।
आप ख़ुशी के लिए नहीं,
ख़ुशी आप के लिए तरसे ।।

गणेश जी से सम्बन्धित सन्देश (Ganesh sms in hindi)

खुशियां लाखों आए, गणपति बाबा
आपके पास आए और आपके जीवन में आए
धन दौलत की बहार और
गणेश जी की लाते हैं धन-दौलत का कारोबार..!!

आपका और खुशियों का,
जन्म-जन्म का साथ हो,
आपकी तरक्की की,
हर किसी की जुबां पर बात हो,
जब कोई मुसीबत आए तो,
गणेश हमेशा आपके साथ हो।

सबसे पहले प्रेम का अर्थ है मां और
दूसरा अर्थ मेरे गणपति बाप्पा मोरिया है |

करके इस संसार का अंधेरा
सवेरे सवेरे लेकर साथ खुशियां गणेश जी की होगी,
कृपा हम पर आशीर्वाद उनका रहेगा जीवन भर..|

श्री गणेश जी महाराज आज इतनी
सी इच्छा पूरी करना, जब भी मैं तेरी पूजा करूं,
तो मेरे बगल में सिर्फ
वह पगली खड़ी रही जिसे मैं प्यार करता हूं |

lord ganesha blessing motivational ganesh quotes in hindi

बहुत ही प्रेम से एक सवाल का
जवाब जरूर बताना की आप सबसे ज्यादा से
किस से प्रेम करते हो जय हो गजानंद की

जय गणेश जय गणेश जय गणेश देवा
माता जाकी पार्वती पिता महादेवा..।।

हो दूर सभी समस्याएं
गणेश जी की कामना से..

शुभ कार्य सभी हो
पूरे उनकी आराधना से..*

हे भगवान गणेश, सुनना मेरी इतनी अर्जी..

करना इच्छाएं पूरी, बाकी सारी तेरी मर्जी..*

गणपति है सबके प्यारे
बसते हमेशा मन में हमारे..

रहेगा ज़लवा कायम उनका
आसमान में जैसे चंदा तारे..*

उत्सव बिना गणेश जी के
लगे हमें जीवन अधूरा..

प्रथम वंदना बिन उनके
ना होता कोई काम पूरा..*

आराधना कर श्री गणेश की,
जीवन में ऊंची कीर्ति धरना..

हे प्रभु, मैसेज यह पढ़ने वाले की
सारी कामना पूर्ति करना..*

motivational ganesh quotes in hindi

वक्रतुंड है नाम जिनका
करते जिनकी सभी है पूजा..

छोड़ गणेश जी की भक्ति
बच्चे भी ना मांगे भगवान दूजा..*

भक्ति भाव से करें
आराधना हम उनकी सांझ सवेरे..

ढोल नगाड़ों के साथ
घर हमारे गणपति बप्पा पधारे..*

कहते लोग जिन्हें विघ्नहर्ता
है वो ही, देव लोक की आभा..

होता है उत्सव जब गणेश जी का
बढ़ती है हमारे घर की शोभा..*

गणेश पर सुविचार (Ganesh thought in Hindi)

करते हैं हम प्रार्थना, मन में
सबके उनका वास है..

उत्सव गणेश जी का
हमारे लिए सबसे खास है..*

आयी मुसीबतें तो उन्होंने ही दिया है तार..

भोले हैं बप्पा हमारे करते हैं सभी से प्यार..*

जय गणेश जय गणेश जय गणेश देवा
माता जाकी पार्वती पिता महादेवा..।। *

गणनायकाय गणदेवताय गणाध्यक्षाय धीमहि । *


Hindi Status वेबसाइट आपको कैसी लगी और Motivational Ganesh Quotes In Hindi जय गणेश जय गणेश देवा पोस्ट कैसी लगी कमेंट में बताइये,  धन्यवाद 🙏🏻

Leave a Comment